ज्वाइंट एक्शन कमेटी जिला सिरमौर का गठन
ज्वाइंट एक्शन कमेटी जिला सिरमौर का गठन
ई. सुमित चौधरी को संयोजक तथा ई.अमित कुमार एवं भगवान दास को सह संयोजक चुना
देशआदेश
आज दिनांक 19-5-2025 को दिन सोमवार हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड विश्रामगृह गिरिनगर कर्मचारीयो अभियंताओं व पेशनर् की एक बैठक बुलाई गई जिसमें ज्वाइंट एक्शन कमेटी जिला सिरमौर का गठन किया गया जिसके संयोजक इंजीनियर सुमित चौधरी ( सहायक अभियंता धौलाकुआं) एवं सहसंयोजक इंजीनियर अमित कुमार ( जूनियर इंजीनियर गोंदपुर ) एवं भगवान दास को चुना गया |





कमेटी के अन्य सदस्य अनिल कुमार ,संजू राम, बलदेव सिंह ,रजवंत कोर ,सुरेश कुमार ,पुरण ठाकुर ,निर्मल सिंह , को बनाया गया | आज की इस बैठक में निर्णय लिया गया कि छठी बिजली महापंचायत का आयोजन जिला सिरमौर के पोंटा साहिब के भाटिया पैलेस में 3 जून 2025 को होना निश्चित तय किया गया है।
जिला सिरमौर के कर्मचारी अभियंताओं और पेंशनर्स से अनुरोध है कि इस बिजली महापंचायत में बढ़-चढ़कर के भाग लें और इस बिजली महापंचायत को कामयाब बनाए| आज की इस मीटिंग में इंजीनियर अजय चौधरी , इंजीनियर मुकेश ठाकुर , इंजीनियर अमन , इम्तियाज हाशमी , सुनील , संजय , मनीष आदि मौजूद रहे|