Dec 12, 2024
LOCAL NEWS

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर नव युवक मंडल ने किया पौधारोपण

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में नव युवक मंडल नघेता ने किया पौधारोपण*

देश आदेश

पांवटा साहिबआजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत नव युवक मण्डल नघेता ने अपने गांव में वृक्षारोपण किया गया। नव युवक मण्डल नघेता द्वारा इस अवसर पर 100 पौधे लगाए। इस कार्यक्रम में युवक मंडल के सदस्यों के साथ साथ गांव के अन्य लोग भी मौजूद रहे तथा उनकी उपस्तिथि में यह कार्येकर्म सम्पन हुआ।

नव युवक मण्डल नघेता के प्रधान मुकुल शर्मा ने बताया कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण के मकसद किया गया है उन्होंने बताया कि नव युवक मण्डल नघेता ऐसे अभ्यान द्वारा समय समय पर लोगो को जागरूक करने का कार्य करता रहता है।

इस दौरान युवक मण्डल सचिव सचिन, उप प्रधान विशाल, शुभम,विकेश,अनुज, देविंदर, चमनलाल,सियाराम,देवराज,रोहित,विवेक, जतिन,मयंक,अखिल, नितेश,निकेतन आदि उपस्थित रहे।