Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

मनीष तोमर ने किया नघेता पंचायत का दौरा, चारों बेड़े का मिला भरपूर समर्थन

मनीष तोमर ने किया नघेता पंचायत का दौरा, चारों बेड़े का मिला भरपूर समर्थन

 

गांव-गांव से घर-घर मनीष का जनसंपर्क,  दिमाग से दिल में उतर गये गिरिपार पुत्र

 

देश आदेश

आंजभोज क्षेत्र:- बीजेपी के बागी नेता और युवा कारोबारी मनीष तोमर के जनसम्पर्क अभियान ने अपनी तेज़ी ओर पकड़ ली है।
भले ही विधानसभा चुनाव के लिए अभी वक्त है, लेकिन मनीष तोमर ने लोगों के बीच जाकर जहां लोगों की बात सुन रहे है वहीं अपनी बात भी रख रहें है।

नघेता पंचायत के सेकड़ो लोगों से मनीष तोमर मिले कुछ युवाओं को गले लगाया तो, अपनों से बढ़ों का आर्शिवाद लिया, वहीं, अपनी फरियाद सुना रहें लोगों का हाथ थामकर उनके दिलों में उतरने की कोशिश की।

इन गांवों में मनीष तोमर को एक भावी चुनावी उम्मीदवार के तौर पर नहीं बल्कि बेटे के तौर पर जनता देख रही है। मनीष की सादगी लोगों के मन का भा रही है।

चुनावी ताल ठोकने वाले मनीष तोमर यहां पर विजोऊ, राजतौऊ, बौनली और रयाण गांव के लोगों ने एक मत में कहा की हमारी विचारधारा बीजेपी और कांग्रेस पार्टी से जुड़ी है लेकिन इसबार हम गिरिपार के हक के लिए मनीष तोमर को बतौर गिरिपार पुत्र अपना मत देंगे।