Jun 21, 2025
Latest News

हिमाचल में वेरका के पैकेट बंद दूध के दो रुपये प्रतिलीटर बढ़े दाम

Milk Price Increased: हिमाचल में वेरका के पैकेट बंद दूध के दो रुपये प्रतिलीटर बढ़े दाम

 

देशआदेश

वेरका कंपनी ने पैकेट बंद दूध के दाम दो रुपये प्रतिलीटर बढ़ा दिए हैं। 19 अगस्त से उपभोक्ताओं को दूध महंगा मिलेगा।

 

हिमाचल प्रदेश में वेरका कंपनी ने पैकेट बंद दूध के दाम दो रुपये प्रतिलीटर बढ़ा दिए हैं। 19 अगस्त से उपभोक्ताओं को दूध महंगा मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने पहली मार्च 2022 को भी दूध के दाम दो रुपये बढ़ाए थे। अब एक लीटर स्टैंडर्ड दूध 58 के बजाय 60 रुपये में मिलेगा। वहीं एक लीटर फुल क्रीम दूध 64 के बजाय 66, टोंड मिल्क 54 के बजाय 56 रुपये में मिलेगा।

डीटीएम एक लीटर 48 के बजाय 50 रुपये का मिलेगा। कंपनी ने छह लीटर पर 11 रुपये दाम बढ़ाए गए हैं। स्टैंडर्ड छह लीटर 318 के बजाय 329 रुपये, फुल क्रीम छह लीटर 357 के बजाय 367 रुपये का मिलेगा। वेरका एजेंसी हमीरपुर के संचालक सुशील डोगरा ने कहा कि 19 अगस्त से उपभोक्ताओं को दूध नए दामों के अनुसार मिलेगा।

 

Originally posted 2022-08-19 01:22:31.