भगानी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न
रावमावि भगानी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न
हिप्रकोओबैंक के शाखा प्रबंधक अजय गोयल ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत:रामगोपाल
न्यूज़ देशआदेश
पांवटा साहिब: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगानी में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का सोमवार को समापन हो गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक सालवाला-पुरुवाला के शाखा प्रबंधक अजय गोयल ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
बैंक प्रबंधक अजय गोयल ने एनएसएस वालंटियर्स से बैंकिंग से जुड़ी जानकारियां सांझा की। उन्होंने शिक्षा सम्बन्धी ऋण को कैसे सरल तरीके से लिया जाता है, इसकी अदायगी के तरीके बताए। मुख्यातिथि ने शिविर के दौरान सात दिन तक किये गए कार्य की समीक्षा और सराहना की।
कार्यक्रम में वालंटियर्स संजना ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। छात्र जसवीर ने पहाड़ी गाना प्रस्तुत किया, वंही अर्पित व तानिया ने नाटी प्रस्तुत की। मानसी एंड पार्टी ने गिद्धा तथा मयंक एवम सोहैल ने भांगड़ा पर समा बांधा।
बलदीप ने मेरे सपनों का भारत पर अपने विचार रखे, गुलशन ने भ्रष्टाचार पर कविता के माध्यम से सुंदर प्रस्तुती दी,अमनदीप ने देश भक्ति गाना सारे जँहा से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गाना गाया। इस दौरान खूब तालियां भी बटोरीं गई।
छात्रा वालंटियर्स सोनम मलिक ने मंच संचालन बखूबी के साथ किया। इस शिविर के संचालन में प्रधान स्कूल प्रबंधन समिति पृथ्वी चंद का बहुत सहयोग रहा, शिविर में 30 छात्र एवं 29 छात्रों ने भाग लिया।
,प्रधानाचार्य रामपाल चौधरी ने वालंटियर्स द्वारा किये गए कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की ।
इस मौके पर लंबे समय से विद्यालय में कार्यरत अंग्रेजी प्रवक्ता प्रिंसे कोहली ने भी अपने विचार रखे । एनएसएस प्रभारी रामगोपाल शर्मा ने आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया तथा वॉलिंटियर्स व अन्य स्टाफ का शिविर को सफल बनाने में योगदान का धन्यवाद किया।
इस मौके पर प्रधान स्कूल प्रबंधन समिति पृथ्वी चंद, अधीक्षक प्रकाश चंद , शशि पाल, उपप्रधानाचार्य सुधाकर किमोठी, प्रतिभा नेगी, सारिका गुप्ता, सीमा रानी, जतिंदर कोहली, रतन चौहान यशवंत सिंह,धर्म सिंह ,सतपाल चौहान ,गुरमीत सिंह,गुरजीत,,सरोज बाला, रक्षा देवी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।।
Originally posted 2022-02-21 15:35:33.