Nov 21, 2024
HIMACHAL

HP Cabinet: हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज, एरियर देने पर हो सकता है फैसला

HP Cabinet: हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज, एरियर देने पर हो सकता है फैसला

देशआदेश शिमला

राज्य मंत्रिमंडल में एसएमसी शिक्षकों को मेडिकल और कै जुअल लीव देने का एजेंडा भी जा सकता है। सीएम इस बारे में भी पहले ही एलान कर चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को तीन बजे होगी। इसमें सरकारी कर्मचारियों को नए वेतनमान का एरियर देने के बारे मेें फैसला हो सकता है। कर्मचारियों को एरियर की पहली किस्त दी जानी है। इसके लिए सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये का प्रबंध कर लिया है। सीएम जयराम ठाकुर इसकी 15 अगस्त को घोषणा कर चुके हैं।

अब कैबिनेट इसके फार्मूले को तय करेगी कि इसे कैसे देना है। राज्य मंत्रिमंडल में एसएमसी शिक्षकों को मेडिकल और कै जुअल लीव देने का एजेंडा भी जा सकता है। सीएम इस बारे में भी पहले ही एलान कर चुके हैं। कई शिक्षण, स्वास्थ्य और अन्य संस्थानों को स्तरोन्नत करने का मामला भी राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में जा सकता है।