सीएम:1850 महिलाओं के खाते में आएंगे 4500-4500 रुपये
सीएम कल आनी को देंगे करोड़ों की सौगात, 1850 महिलाओं के खाते में आएंगे 4500-4500 रुपये


शिमला के रिज पर 15 जुलाई को होगा वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण, केंद्रीय नेता भी होंगे शामिल

आजादी के 75 साल बाद आंजभोज क्षेत्र के अंतिम गांव तक पहुंची सरकारी बस
सिरमौर जिला के आंजभोज के अंतिम गांव बढ़ाणा तक आखिरकार सरकारी बस पहुंच ही गई। आंजभोज के अंतिम गांव बढ़ाणा के ग्रामीणों को गांव में सरकारी बस देखने के लिए आजादी के बाद 75 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा।
शाम करीब 5:30 बजे पांवटा डिपो की बस जब बढ़ाणा गांव पहुंची तो ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। ग्रामीणों ने बस के चालक सतबीर सिंह व परिचालक रणदेव भंडारी का फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया और खुशी में लड्डू बांटे।