Jul 1, 2025
HIMACHAL

सीएम:1850 महिलाओं के खाते में आएंगे 4500-4500 रुपये

सीएम कल आनी को देंगे करोड़ों की सौगात, 1850 महिलाओं के खाते में आएंगे 4500-4500 रुपये

Himachal CM will give a gift of crores to Aani tomorrow 1850 women will get Rs 4500 each in their accounts

देशआदेश

आनी विधानसभा क्षेत्र के निरमंड उपमंडल के बागासराहन क्षेत्र की 1850 महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत तीन माह की सम्मान राशि के रूप में 4500 प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 17 जून को क्षेत्र के दौरे के दौरान लगभग 85 लाख की राशि इन महिलाओं के खातों में ट्रांसफर करेंगे।

सुक्खू के 17 और 18 जून तक निरमंड के बागासराहन दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं । सभी विभागों को को प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 17 जून को बागासराहन में सरकार घर-द्वार कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की पूर्ण हो चुकी योजनाओं-परियोजाओं को जनता को समर्पित करेंगे। साथ ही कुछ अन्य योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने बताया कि मुख्यमंत्री करीब 63 करोड़ की लागत से निर्मित विभिन्न सड़क मार्गों, पेयजल और सिंचाई योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसी तरह कार्ट ईको ट्रेल्स बागासराहन का शुभारंभ किया जाना है। प्रकृति व्याख्या एवं सेवा केंद्र जलोड़ी जोत का उद्घाटन भी किया जाएगा, जिस पर 6.28 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

 

 

 

मुख्यमंत्री 2 करोड़ की लागत से पंचायती राज विभाग के पंचायत सामुदायिक केंद्र पंचायत पोशना, जगातखाना, कोटी, बखन, शिशवी और 1.55 करोड़ की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खनाग भवन का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री बागासराहन में विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूहों की प्रदर्शनियों का अवलोकन और स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे। बागासराहन सहित 5 पंचायतों के लिए सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की पात्र महिलाओं को सम्मान राशि वितरित की जाएगी। एसडीएम निरमंड मोहन सिंह ने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रदेशभर की 35,093 पात्र महिलाओं को यह राशि दी जा रही है। इसके अलावा सीएम आनी हलके को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे।

शिमला के रिज पर 15 जुलाई को होगा वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण, केंद्रीय नेता भी होंगे शामिल

 

 

 

आजादी के 75 साल बाद आंजभोज क्षेत्र के अंतिम गांव तक पहुंची सरकारी बस

 

सिरमौर जिला के आंजभोज के अंतिम गांव बढ़ाणा तक आखिरकार सरकारी बस पहुंच ही गई। आंजभोज के अंतिम गांव बढ़ाणा के ग्रामीणों को गांव में सरकारी बस देखने के लिए आजादी के बाद 75 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा।

 

 

शाम करीब 5:30 बजे पांवटा डिपो की बस जब बढ़ाणा गांव पहुंची तो ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। ग्रामीणों ने बस के चालक सतबीर सिंह व परिचालक रणदेव भंडारी का फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया और खुशी में लड्डू बांटे।