Jul 5, 2025
LOCAL NEWS

U-19: कांटी मश्वा स्कूल की बालिकाओं ने जीता कबड्डी खिताब

किल्लौड़ में अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, कांटी मश्वा स्कूल ने जीता कबड्डी खिताब

 

बढाना पंचायत के प्रधान देवराज नेगी बतौर मुख्य अतिथि ने की शिरकत, 31 हजार रु की राशि भेंट की

 

देशआदेश

 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किल्लौड़ में चार दिवसीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कबड्डी का खिताब कांटी मश्वा स्कूल के नाम रहा। वहीं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया उपविजयी रही।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में क्लाथा-बढाना पंचायत के प्रधान देवराज नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और उनके साथ मेहर सिंह पूर्व प्रधान बतौर विशेष अतिथि, मंगी राम पुंडीर एसएमसी अध्यक्ष ने शिरकत की।

मुख्यातिथि देवराज नेगी ने स्कूल समापन पर 31 हजार रुपए की राशि स्कूल के नाम भेंट की।
इसके अलावा उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता एवं शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया।

वहीं बालिकाओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। इसके अलावा रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।

इससे पहले स्कूल प्रवक्ता इंदर शर्मा कहा कि मुख्यातिथि श्री नेगी की ओर से समय-समय पर स्कूल के लिए विभिन्न क्षेत्र में सदैव मदद करने के लिए सराहनीय योगदान रहता है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य YM अग्निहोत्री, निर्मला तोमर पूर्व प्रधान, शंकर, अजय शर्मा, सुरेश चौहान, इंदर शर्मा, बबिता नेगी, अनिल तोमर, बबिता तोमर, राजेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

Originally posted 2022-08-25 15:33:40.