Aug 16, 2025
CRIME/ACCIDENT

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध खनन के मामले में 18500 रु जुर्माना वसूला

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध खनन के मामले में 18500 रु जुर्माना वसूला

देशआदेश

अवैध रेत-बजरी, पत्थर माफिया के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मानपुर देवड़ा में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर जब्त कर 18500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

             जानकारी के अनुसार वन विभाग भगानी रेंज के आरओ मामराज ने बताया कि बीओ सुरेश कुमार के नेतृत्व में वन रक्षक प्रवीण कुमार, वन कर्मी मदन सिंह आदि टीम ने गश्त के दौरान यमुना नदी मार्ग से सट्टे मानपुर देवड़ा के नजदीक वन भूमि पर चोरी छिपे खनन माफिया ट्रैक्टर भर पर अवैध खनिज पदार्थ को अंजाम दें रहे है।

जिसपर टीम ने बिना किसी देरीव लापरवाही के मौके पर पहुंचते ही खनन माफिया को रंगे हाथों धर दबोच लिया तथा उस पर 18500 रुपए का जुर्माना ठोका।

उधर, भगानी वन रेंज अधिकारी मामराज ने पुष्टि की है।

Originally posted 2022-08-30 12:34:33.