भगाणी के गोज्जर व लाई टोका जंगल में अवैध शराब की आधा दर्जन भट्ठियां की तबाह

भगाणी के गोज्जर व लाई टोका जंगल में अवैध शराब की आधा दर्जन भट्ठियां की तबाह
दर्जनभर ड्रमों मे रखा 1550 लीटर के लगभग लाहन किया नष्ट:डीएफओ

न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब

वन मण्डल पांवटा के अंतर्गत भगानी रेंज के गोज्जर जंगलों में अवैध शराब तैयार करने तथा अवैध बिक्री को रोकने के लिए वन मण्डल पांवटा की टीम ने अलग-अलग स्थानों में छापेमारी को अंजाम दिया। इस दौरान वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से तैयार की गई अवैध शराब के 250 लीटर लाहन को बरामद किया है।




वनरक्षक विरेंद्र, ज्योति, वनकर्मी मोहीराम व बहादुर ने क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए छापा मारा। इस प्रक्रिया में छापेमारी टीम को अवैध शराब का बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बरामद किया। छापेमारी टीम ने बरामद250 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया।
वहीं दूसरी ओर वन विभाग की टीम में वनरक्षक रतन, रणवीर, मुद्दसिर व वनकर्मी हरिचंद ने पांवटा के लाई-टोका जंगल मे अवैध शराब की 5 भट्टियां तबाह की तथा 11 ड्रमों मे रखा 1300 लीटर लाहन कुल्हाड़े से काटकर नष्ट किया गया।
डीएफओ पांवटा कुणाल अंगरिश ने मामले की पुश्टि की है। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में अवैध शराब का गोरखधंधा करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी।
Originally posted 2022-01-07 12:27:24.