Dec 1, 2024
LOCAL NEWS

पुरानी पेंशन बहाली के नाम पर कर्मचारी करेंगे मत का प्रयोग : सुरेंद्र पुंडीर

पुरानी पेंशन बहाली के नाम पर कर्मचारी करेंगे मत का प्रयोग : सुरेंद्र पुंडीर

न्यूज़ देशआदेश

 

एनपीएस कर्मचारी संघ ने स्थापना दिवस के मौके पर एनपीएस हिमाचल छोड़ो अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत एनपीएस कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर आने वाले दिनों में सरकार पर दबाव बनाने का कार्य करेगा।

नाहन में पुराने आर्ट्स कॉलेज भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान सुरेंद्र पुंडीर ने की। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 2015 में संघ की स्थापना हुई थी। स्थापना दिवस के मौके पर एनपीएस कर्मचारी संघ ने एनपीएस हिमाचल छोड़ो अभियान का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रण लिया है कि इस बार का जो मत होगा वह पुरानी पेंशन बहाली के नाम पर होगा। कर्मचारी इस बार अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए मत का प्रयोग करेंगे।

 

बैठक के दौरान संघ आने वाले दिनों में सर्विस रूल के तहत क्या-क्या आंदोलन कर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार पर दबाव बना सकता है, इसको लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।