Jan 12, 2026
HIMACHAL

वोट डालते सोशल मीडिया में फोटो वायरल, सभी डीईओ से रिपोर्ट तलब

हिमाचल: वोट डालते सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद सभी डीईओ से रिपोर्ट तलब

न्यूज़ देशआदेश

राज्य चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में कई क्षेत्रों से पोलिंग बूथ के अंदर से मतदान करते हुए फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने पर कड़ा संज्ञान लिया है। आयोग ने प्रदेश के सभी जिला चुनाव अधिकारियों (डीईओ) से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। मतदान के समय किसी भी वोटर को मतदान केंद्र में अपने साथ मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध था।

बावजूद इसके वोटर मतदान केंद्र में मोबाइल फोन सहित कैसे प्रवेश कर गए? इसे लेकर भी आयोग ने सख्ती दिखाई है। आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतदान केंद्र में वोट डालते समय फोटो कैसे खींचे गए? जबकि आयोग ने मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगाई थी।

 

इसके बाद मतदान केंद्रों में तैनात सुरक्षा बलों की मुस्तैदी पर भी अंगुलियां उठने लगी हैं।

इसके अलावा मतदान केंद्रों में चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की कोताही भी सामने आई है। हालांकि, यह विस्तार से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह कोताही कैसे हुई?

राज्य की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नीलम दुल्टा ने कहा कि निर्वाचन आयोग के पास सोशल मीडिया में वायरल हुए फोटो के साथ शिकायतें पहुंची हैं। इसके बाद आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों के चुनाव अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग अगली कार्रवाई करेगा।

Originally posted 2022-11-15 00:06:23.