Jan 12, 2026
LOCAL NEWS

राज्य सहकारी बैंक की ओर से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा सतौन द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन

सतौन।

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा सतौन द्वारा ग्राम पंचायत सतौन में स्थित दि सतौन बहुद्देश्यीय सहकारी समिति प्रांगण में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारी सभा के अध्यक्ष खजान सिंह चौहान ने की।

इस अवसर पर सहकारी सभा के सचिव पूर्ण चंद, पूर्व सचिव बीजा राम चौहान, वरिष्ठ सदस्य जगदीश पुंडीर, बलबीर सिंह, वरिष्ठ नागरिक लायक राम शर्मा, मदन सिंह, मंगी राम ठाकुर, महिला सदस्य तथा समूह पदाधिकारी मौजूद रहे।

शाखा प्रबंधक माम चंद शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए देश और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी बीमा व ऋण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बचत योजनाओं, बैंक KYC की प्रक्रिया, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव और शिकायत निवारण प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

 

 

शिविर में उपस्थित लोगों से बैंकिंग संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गई और समाधान सुझाए गए। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), सशक्त महिला ऋण योजना तथा “सपनों का संचय” योजना पर भी प्रकाश डाला गया।

 

 

आखिर में शाखा प्रबंधक माम चंद शर्मा ने सभी अतिथियों और उपस्थित ग्रामीणों का धन्यवाद किया। उपस्थित लोगों ने शिविर के माध्यम से बैंक की विभिन्न योजनाओं की उपयोगी जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाया।