Sep 16, 2024
HIMACHAL

तहसीलदार ऋषभ शर्मा और नायब तहसीलदार फरीद महोम्मद को किया पांवटा साहिब तैनात

हिमाचल प्रदेश में तहसीलदारों के तबादले,

तहसीलदार ऋषभ शर्मा और नायब तहसीलदार
फरीद महोम्मद को किया पांवटा साहिब तैनात

देशआदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 11 तहसीलदार और चार नायब तहसीलदारों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में सरकार की तरफ से सोमवार को अधिसूचना जारी की गई है।

तहसीलदार ऋषभ शर्मा को पांवटा साहिब, वेद प्रकाश सुंदरनगर, अनिल कुमार ठियोग, राजेश कुमार नेगी मूरंग किन्नौर, विनोद कुमार एचपीएससीएसटी विकास निगम सोलन, सतिंदर जीत नौहराधार, संजीव गुप्ता शिमला ग्रामीण, कपिल तोमर आईआरएसए स्टांप सेल सचिवालय शिमला, हीरालाल घेजटा शिमला शहरी, सुमेध शर्मा हिमुडा शिमला और धर्म पाल को बड़सर तैनात किया गया है। इसके अलावा तहसीलदार वीना ठाकुर और कैलाश के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। सरकार ने इन सभी तहसीलदारों को तैनाती के नए स्थान पर जल्द ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं।

इन नायब तहसीलदारों के भी तबादले

इसी तरह नायब तहसीलदार जदीश शर्मा को तहसील कार्यालय सोलन, भीष्म सिंह तंवर शिमला ग्रामीण, कृष्ण लाल धुंधन सोलन, फरीद महोम्मद को पांवटा साहिब तैनात किया गया है।

तीन अधीक्षण अभियंता बने मुख्य अभियंता

प्रदेश सरकार ने तीन अधीक्षण अभियंताओं को मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नति के बाद इनके तैनाती आदेश भी जारी किए गए हैं। इनमें ई. सुरेंद्र पॉल, सुरेश कपूर और नरेंद्र पाल सिंह चौहान शामिल हैं।