हिमाचल में 1690 पदों पर कला और शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
सरकारी नौकरी: हिमाचल में 1690 पदों पर कला और शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
न्यूज़ देश आदेश शिमला
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 1690 पदों पर कला और शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को बैचवाइज और सीधी भर्ती के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिलावार 870 पद शारीरिक और 820 पद कला शिक्षकों के भरे जाएंगे। इन पदों की सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर प्रदेश भर में एक ही परीक्षा लेगा।
निदेशक डॉ. पंकज ललित ने बताया कि दोनों श्रेणियों के सरकार की ओर से स्वीकृत पदों में से आधे पद बैचवाइज और आधे पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। जिला रोजगार कार्यालय की ओर से बैचवाइज भर्ती के लिए नामों की सूची एकत्र की जाएगी। जिला कैडर की इन भर्तियों के लिए जिला स्तर पर बैचवाइज भर्ती होगी।
सीधी भर्ती के लिए प्रदेश भर में आयोग के माध्यम से एक परीक्षा ली जाएगी। पदों को जिलों के लिए निर्धारित कोटे के तहत भरा जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल ने बीते दिनों शिक्षा विभाग में चार हजार शिक्षकों के पद भरने का फैसला लिया है।
इसी कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने कला और फिजिकल एजूकेशन (शारीरिक) शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। शिक्षकों की इन दोनों श्रेणियों के पद प्रदेश में कई वर्षों बाद भरे जा रहे हैं।
उच्च स्कूलों और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। भर्ती एवं पदोन्नित नियमों के तहत सरकार की ओर से तय आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए इन पदों को भरा जाएगा। ऐसे में लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे हजारों प्रशिक्षितों ने राहत की सांस ली है।
जिला कला शिक्षक शारीरिक शिक्षक
बिलासपुर 31 25
चंबा 51 83
हमीरपुर 63 48
कांगड़ा 159 189
किन्नौर 3 18
कुल्लू 33 42
लाहौल स्पीति 1 12
मंडी 168 158
शिमला 109 106
सिरमौर 49 76
सोलन 56 40
ऊना 97 73
कुल 820 870
Originally posted 2021-09-21 00:41:19.