खास खबर: खाद्यमंत्री ने डिपो होल्डरों को दिया चीनी पर कमिशन बढ़ाने का आश्वासन, तीन बड़ी मांगों पर भी बनी सहमति
खास खबर: खाद्यमंत्री ने डिपो होल्डरों को दिया चीनी पर कमिशन बढ़ाने का आश्वासन, तीन बड़ी मांगों पर भी बनी सहमति
आश्वासन: डिपो धारकों को बीमा के दायरे में लाएंगे, चावल व गंधम के गिनी बैग भी मुफ्त उपलब्ध होंगे:गर्ग
देश आदेश सिरमौर/धर्मशाला।
हिमाचल प्रदेश डिपो होल्डर एसोसिएशन की राज्यस्तरीय बैठक धर्मशाला के दाड़ी में आयोजित हुई। बैठक में मौजूद खाद्य मंत्री राजेंद्र गर्ग ने एसोसिएशन की तीन बड़ी मांगों पर सहमति प्रदान की। मंत्री ने कहा कि डिपो संचालकों की चीनी की कमीशन बढ़ा दी जाएगी। सभी डिपो धारकों को बीमा का दायरे में लाएंगे। इसके अलावा मंत्री ने चावल व गंधम के गिनी बैग को भी मुफ्त उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है। गिनी बैग का यह मामला अंतिम मंजूरी के लिए केबिनेट में लाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष ओबाराय राजू ने डिपो होल्डर का मांग पत्र मंत्री को सौंपा। इस आयोजन में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एमडी ललित जैन और खाद्य विभाग के निदेशक केसी चमन समेत विभाग के कई आला अफसर मौजूद रहे।
राजेंद्र गर्ग ने तमाम डिपो संचालक वेलफेयर समिति के पदाधिकारियों ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री का जोरदार स्वागत किया और एक दूसरे को मुबारक का दौर शुरू हुआ। प्रदेश के तमाम डिपो संचालकों ने मंत्री की घोषणा का स्वागत किया।इस मौके पर जिला कांगड़ा के जिलाध्यक्ष नूरपुर से सुदर्शन शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हर्ष ओबेरॉय धर्मशाला, राजेश ठाकुर उपाध्यक्ष पांवटा साहिब, मुकेश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष ऊना, सुनील कुमार सैनी पांवटा साहिब, टेक चंद सैनी मंडी, हरीश कुमार सिपी मंडी, मलकियत सिंह धालीवाल फतेहपुर, मोहमद इसरार सिरमौर, पवन सुत मनियारा उपाध्यक्ष जिला कांगड़ा अशोक शर्मा नाहन, योगेश पूरी उना, विकास पठानिया नूरपुर, जसवीर सिंह नूरपुर, मदन लाल नूरपुर राशि नॉर्वू नेगी कुल्लू, नारायण शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष कुल्लू व अन्य सैकड़ों की संख्या में डिपो संचालक मौजूद थे।
Originally posted 2021-12-15 02:48:41.