Jan 22, 2025
CRIME/ACCIDENT

दुःखद खबर: पौका पंचायत के प्रधान सतीश चौहान का आकस्मिक निधन

पौका पंचायत के प्रधान सतीश चौहान का आकस्मिक निधन

पांवटा समेत गिरिपार क्षेत्र में शोक की लहर

देशआदेश/ पांवटा साहिब

पौका पंचायत के युवा प्रधान सतीश चौहान का आकस्मिक निधन हो गया। पिछले एक पखवाड़े से वह फेफड़ो के संक्रमण से पीड़ित थे उनका पीजीआई चंडीगढ मे उपचार चल रहा था। जहां उन्होने आज अंतिम सांस ली। सतीश चौहान की मौत से ट्रांसगिरी में शौक की लहर है।

सतीश चौहान को गरीबो जरूरत मंदो और मजदूरों का मददगार कहा जाता था। जब जब क्षेत्र मे किसी तरह का संकट आया सतीश सबसे आगे रहते थे।

उनकी मौत उनके चाहने वालो के लिए सबसे बड़ा सदमा है। वह भाजपा के कददावर नेता थे उनके जाने से भाजपा ने आज पार्टी का निष्ठावान नेता समाज सेवक खो दिया।

शिलाई के विधायक एवं वर्तमान मे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान,पूर्व विधायक बलदेव तोमर, चौ.किरनेश जंग, सुखराम चौधरी, सतौन पंचायत के पूर्व प्रधान रजनीश चौहान, कुलदीप शर्मा, रामेश्वर शर्मा, आप नेता नाथूराम चौहान ने सतीश चौहान की मौत पर गहरा शौक प्रकट किया है‌। उन्होंने कहा ऐसे समाज सेवक की मौत क्षेत्र के लिए अपूर्णीय क्षति है।