Nov 21, 2024
HIMACHAL

Himachal Budget: 9523.82 करोड़ रुपये होगा 2023-24 के लिए वार्षिक परिव्यय

Himachal Budget: 9523.82 करोड़ रुपये होगा 2023-24 के लिए वार्षिक परिव्यय, विधायक प्राथमिकता बैठक में मंथन

 

उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने के लिए इंटरस्टेट पुल के साथ सड़क बनाएं : चौधरी

 

देशआदेश

 

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सिरमौर जिला के विधायकों की प्राथमिकताओं को निर्धारित करने के लिए बुधवार को सचिवालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए  कहा कि विधायक भविष्य की चुनौतियों का समाधान करने के दृष्टिकोण से अपनी प्राथमिकताएं प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का बजट आगामी पांच वर्ष की दिशा तय करेगा।

 

उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने के लिए इंटरस्टेट पुल के साथ सड़क बनाएं : चौधरी

 पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल को जोड़ने के लिए इंटरस्टेट ब्रिज निर्माणाधीन है। हिमाचल प्रदेश की ओर इस पुल तक एक किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है। उन्होंने इसके दृष्टिगत प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने पांवटा विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या सुलझाने के लिए नए सब स्टेशन निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध भी किया। चौधरी बुधवार को विधायक प्राथमिकता बैठक को संबोधित कर रहे थे। पच्छाद से विधायक रीना कश्यप ने चूड़धार के लिए रोपवे निर्माण तथा शिरगुल मंदिर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की जरूरत पर बल दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्वतमाला योजना के तहत रोपवे निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और संपर्क सुविधाओं को सशक्त करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को राज्य सचिवालय में विधायक प्राथमिकता बैठक ली।