Nov 21, 2024
Latest News

भगवा रंग में रंगी धर्मनगरी, हाईवे पर डाक कांवड़ियों का रेला

भगवा रंग में रंगी धर्मनगरी, हाईवे पर डाक कांवड़ियों का रेला

पुल क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बंद

देशआदेश

अब धर्मनगरी में डाक कांवड़ियों का रेला उमड़ा पड़ा है। हाईवे से लेकर शहर के अंदर भी डाक कांवड़िए नजर आ रहे हैं जबकि पैदल जा रहे शिवभक्त भी काफी संख्या में शहर के अंदर से होकर गुजर रहे हैं।

अब अगले दो दिनों तक करोड़ों की संख्या में डाक कांवड़िए गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर लौटेंगे। पुलिस का दावा है कि मेले के आठवें दिन 57 लाख 20 हजार कांवड़ियों ने ने गंगाजल भरा है। जल पुलिस की टीम ने एक डूबने से बचाया है।

 

चार जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा में अभी तक पैदल कांवड़िये ही गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की तरफ बढ़ रहे थे।

दो दिन पहले डाक कांवड़िए भी पहुंचने शुरू हो गए थे, लेकिन मंगलवार से डाक कांवड़ियों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है।

हाईवे पर डाक कांवड़ियों का ही रेला नजर आ रहा है। हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयघोषों के साथ शिवभक्त भारी बारिश के बीच ही रवाना हो रहे हैं।

पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन पहले दिन एक लाख 10 हजार, दूसरे दिन 8 लाख 50 लाख, तीसरे 10 लाख 50 हजार, चौथे दिन 15 लाख 20 हजार पांचवें दिन 22 लाख 25 हजार, छठे दिन 32 लाख 40 हजार, सातवें दिन 45 लाख 10 हजार शिवभक्तों ने गंगा जलभरा था।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आठवें दिन 57 लाख 20 हजार शिवभक्त गंगाजल भरकर रवाना हुए हैं। अब तक एक करोड़ 92 लाख 30 हजार कांवड़िए रवाना हो चुके हैं।

पुल क्षतिग्रस्त होने से आवाजाही बंद

उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले बिहारीगढ़-रोशनाबाद मार्ग पर रसूलपुर टोंगिया गांव के पास बामरो नदी पर बना पुल बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे आवाजाही बंद हो गई है।

आपदा प्रबंधन टीम निर्माण कार्य में जुटी है। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे बिहारीहगढ़-रोशनाबाद मार्ग पर बने पुल की अप्रोच पूरी तरह से टूट गई।

यह घाड़ क्षेत्र का मुख्य मार्ग है। जिससे हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल से आए कावड़िएं भी गुजर रहे हैं। हरिद्वार स्थित सिडकुल कंपनियों से गाड़ियों से सामग्री जाती है।

सूचना पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नवीन धेनी, जेई अरविंद कुमार ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया। जेई अरविंद कुमार का कहना है कि मार्ग जल्द ठीक करा दिया जाएगा।