Sep 19, 2024
HIMACHAL

आज मौसम के खराब रहने का येलो अलर्ट जारी

आज मौसम के खराब रहने का येलो अलर्ट जारी, कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश

देशआदेश

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मौसम के खराब रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले रविवार को जिला कांगड़ा, बिलासपुर और हमीरपुर के इलाकों में बारिश हुई। इसके शिमला के ग्रामीण क्षेत्र, ऊना और सिरमौर के हरिपुधार में भी बारिश हुई।

 

मौसम केंद्र शिमला का पूर्वानुमान है कि राज्य के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

सोमवार को बिजली कड़कने के साथ भारी वर्षा के भी आसार हैं।

प्रदेश के मैदानी, निचले और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।