रोजमर्रा जैसी मूल सुविधाओं से आज भी वंचित है पांवटा क्षेत्र के कई गांव:मनीष
माजरी व डोण्डली में “घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस”अभियान, युवा कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को किया जागरूक:नरेंद्र
न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब
विकास खण्ड पांवटा की ग्राम पंचायत खोदरी माजरी के गांव माजरी व डोण्डली में “घर घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस”अभियान के तहत पूर्व प्रदेश युकां अध्यक्ष मनीष ठाकुर संग युवा कांग्रेस ने मिलकर केंद्र और प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया।
यह जानकारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने दी। उन्होंने घर घर जाकर लोगों से उनकी समस्याओं को जाना। वहीं एक और गांव ढोंढली में मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों ने बिजली, पानी, सड़क, महंगाई आदि मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया है। भावुक मन से यहां के लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है।
चुनाव के दौरान चंद लोग अपने स्वार्थ के लिए बिक जाते है और हम कुछ नहीं कर पाते। नतीजा यह होता है कि हम आज भी रोजमर्रा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह रहे है।
इस अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र परमार, पांवटा साहिब युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप कुमार, मोहित सैनी उपप्रधान नवादा पंचायत, विजय कपूर, टिंकू, राजेश कुमार, सुशील कुमार, विकी तोमर, पवन तोमर, जसपाल सिंह, अमन कुमार, सुरेश कुमार, विवेक कुमार, सचिन तोमर, अनिल तोमर आदि कई युवा उपस्थित रहे।
Originally posted 2021-09-26 11:40:19.