राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में GNMP के सात खिलाड़ी का दबदबा, बनी स्टेट चैंपियन
राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में GNMP के सात खिलाड़ी का दबदबा, बनी स्टेट चैंपियन
नेशनल लेवल टूर्नामेंट में खिलाड़ी विवेक का हुआ चयन
न्यूज़ देशआदेश
पांवटा साहिब: गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के सात खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में सिरमौर टीम को जीत दिलाई। जिनमें इसी विद्यालय का एक छात्र विवेक कुमार का नेशनल लेवल फुटबाल टूर्नामेंट के लिए चयन भी हुआ है।
ख़बर सुनते ही GNMP स्कूल में खुशी का माहौल देखने को मिला।
आपको बता दें कि इससे पहले स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया(S.G.F.I) की तरफ से अंडर 14 फुटबॉल स्टेट लेवल टूर्नामेंट सुजानपुर टीरा ,जिला हमीरपुर ,में 17 अक्टूबर 2023 से 20 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया गया, जिसमें गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब, हिमाचल प्रदेश। (को -एजुकेशनल तथा सी बी एस ई द्वारा मान्यता प्राप्त) राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में सिरमौर टीम चैंपियन बनी।
खास बात यह रही कि इस प्रतियोगिता में सिरमौर की फुटबॉल टीम केवल अव्वल ही नहीं रही बल्कि सात खिलाड़ी अकेले गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब खेले थे और सिरमौर चैंपियन में नाम कमाया।
छात्र खिलाड़ी में विवेक कुमार, रोहन ,नमन ठाकुर, प्रवीण चौहान ,तरनजीत सिंह ,तनिष्क चौहान तथा राहत अली इस टीम के योग्य खिलाड़ी थे।
यह विद्यालय के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि नवीं कक्षा में पढ़ने वाला विवेक कुमार राष्ट्र स्तरीय फुटबॉल टीम का सदस्य बना है।
वह राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल की ओर से खेलेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने हर्ष प्रकट करते हुए विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी।
साथ ही खिलाड़ी विवेक कुमार को आगे होने वाले टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
स्कूल प्रबंधन ने इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने विद्यालय के फुटबॉल टीम के कोच रजनीकांत की प्रशंसा करते हुए उनकी भी पीठ थपथपाई ।