Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

नारी शक्ति महिलाओं के नेतृत्व में विकास

नारी शक्ति महिलाओं के नेतृत्व में विकास

बूढ़ी दिवाली पर्व, नघेता पंचायत में पहुंची मोदी की गारंटी वाली गाड़ी

देशआदेश

बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा नघेता पंचायत में मोदी की गारंटी वाली गाडी पहुंची, जिसमे विशेष रूप से सुखराम चौधरी ने सभी को बूढ़ी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी

नारी शक्ति वंदन अधिनियम से लोकसभा में और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की व्यवस्था इस अधिनियम से भारत में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बधाई मजबूत कदम और आरक्षित कोटक के अंतर्गत की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए आरक्षण को बढ़ावा देना है और महत्वपूर्ण निर्णय लेने में महिलाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करता है

फर्टिलाइजर डिपार्मेंट ने नघेता पंचायत में किसान ड्रोन दीदी के माध्यम से खेतों में फर्टिलाइजर का छिड़काव किया और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया , यह योजना किसानों के लिए महत्वाकांक्षी और वरदान साबित होने वाली है नरेंद्र भाई मोदी की तरफ से किसानों के लिए यह स्कीम कारगर साबित होगी।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर , महामंत्री व विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक,महामंत्री हितेंद्र कुमार , मीडिया प्रभारी सुखविंदर चौधरी, पूर्व प्रधान सुरेश शर्मा , एसटी मोर्चा महामंत्री सुनील परमार , अनुज शर्मा महामंत्री ,दिनेश नेगी, सुमेर चंद,तोता राम ,दीप चंद,माधो राम शर्मा , जयप्रकाश, जीत सिंह सभी जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहे।

सुखराम चौधरी ने कहा कि देश को मजबूत नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता मिला है

महिला एवम विकास विभाग से हितेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ योजना बेटियो के लिए बेटी है अनमोल योजना के तहत में ₹21000 की एफडी की जाती है मोदी जी ने महिलाओं पर फोकस कीया प्रधानमंत्री योजना के तहत ₹6000 के प्रति महिला जमा होगी

स्वास्थ्य विभाग से निर्जला कपूर उनकी पूरी टीम और आशा वर्कर ने jsy,बीसीजी , योजना के बारे में बताया और वहा पर कैंप लगाया लोगों के स्वास्थ्य का चेक अप भी किया और इस योजना का लोगो ने भरपूर लाभ उठाया

जिसमे विशेष रूप से फर्टिलाइजर डिपार्मेंट ने नघेता पंचायत में ड्रोन के माध्यम से खेतों में फर्टिलाइजर के छिड़काव किया ,11 लीटर टैंक का ड्रोन पर सेकंड 10 मीटर प्रति सेकंड इसकी लगभग 2 किलोमीटर ऊपर और 10 किलोमीटर सीधा जा सकता है उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया , यह योजना किसानों के लिए महत्वाकांक्षी और वरदान साबित होने वाली है।

नरेंद्र भाई मोदी की तरफ से किसानों के लिए यह स्कीम कारगर,लाभदायक साबित होगी।

इसमें 135 लोगो ने और युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें नवीन शर्मा विवेक शर्मा सचिन देवेंद्र वीरेंद्र मुकुल सुनील रोहित पंकज चमन लाल सुरेश शर्मा सतपाल बाबूराम जय किशन विजय राम टीटू राम बबलू शर्मा पिंकू सुशील विक्की शर्मा आदि मौजूद रहे ।