रावमापा मानपुर देवड़ा में मनाया गया पर्यावरण दिवस कार्यक्रम

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा मेंमनाया गया पर्यावरण दिवस कार्यक्रम: प्रधानाचार्य
देश आदेश

पांवटा साहिब: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा में पर्यावरण दिवस मनाया गया, इस अवसर पर प्रधानाचार्य ज्ञान चंद चौधरी ने स्वयंसेवियों को पर्यावरण सरंक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला व सभी छात्रों से पर्यावरण सरंक्षण मे अपना महत्वपूर्ण योगदान देने कि अपील की।

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर स्वयसेवकों के द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई ।




इस मौके पर अनीता भट्ट, नीलम शर्मा, मेहबूब, नीलम तोमर, बबीता , मनीष टंडन , रीना, बुधराम , संजीव, दीउडू राम, प्रदीप, चत्तर सिंह, दिनेश , जगदेव व साक्षी इत्यादि समस्त स्टॉफ सदस्यों ने भी पर्यावरण जागरूकता रैली में भाग लिया ।
Originally posted 2022-06-04 08:28:26.