नघेता में दिनेश शर्मा रहे मुख्यातिथि, हुआ भव्य स्वागत
नघेता में दिनेश शर्मा का हुआ भव्य स्वागत
क्रिकेट प्रतियोगिता में रहे बतौर मुख्यातिथि, युवाओं से भी हुए रू-ब-रू
देशआदेश मीडिया
आँजभोज क्षेत्र का केंद्र बिंदु स्थित गांव नघेता में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ओपनिंग में युवा कांग्रेस नेता एवं जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा रयाण बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। यह प्रतियोगिता युवक मंडल नघेता बिजौऊ की ओर से आयोजित की गई।
जिसमें दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया तथा सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया
समाजसेवी दिनेश ने युवाओं को स्वच्छता पर सन्देश दिया। वहीं नशे के दुष्परिणामों से भी अवगत करवाया।
साथ ही उन्होंने
टूर्नामेंट आयोजक मित्रों को भी समय-समय पर खेल, संस्कृति, बिशु मेले जैसे कार्यक्रम कराने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही खेल खेलकर कार्यक्रम का आनंद भी लिया।
बता दें कि दिनेश शर्मा इसी स्कूल से अपनी बारहवीं तक कि पढ़ाई पूर्ण की, और कई बार यहां पर मुख्यातिथि के रूप में आने का अवसर भी प्राप्त हुआ।
उन्होंने खेलों में भाग लेने व इसका आनंद लेने वालों को भी बधाई दी तथा विजेता और उपविजेता टीमों को भी शुभकामनाएं दी।
उधर, देशआदेश मीडिया से रु-ब-रु होते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि नव युवक मंडल नघेता द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत से हर्षित हूँ। उन्होंने कहा कि आपके इस अपार स्नेह और आदर के लिए हृदय तल धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूँ।
इस अवसर पर प्रदीप शर्मा, श्याम लाल शर्मा, जगत शर्मा, रजत शर्मा, हितेंद्र शर्मा, अनुज शर्मा, सुनील शर्मा, सन्तोष देवी समेत बिजौऊ परिवार उपस्थित रहे।