अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला 13 से 19 नवंबर तक आयोजित होगा
अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला 13 से 19 नवंबर तक आयोजित होगा
मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। जबकि समापन समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल करेंगे
न्यूज़ देश आदेश पांवटा साहिब
अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला इस वर्ष 13 से 19 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। जबकि समापन समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल करेंगे। मेले में आने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगानी सुनिश्चित करनी होगी।
O
मेले के आयोजन को लेकर मंगलवार को एक बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त राम कुमार गौतम ने की। मेले के सफल आयोजन को लेकर कमेटियों का भी गठन किया गया।
बैठक के दौरान इस वर्ष भी दंगल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया गया। मेले में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगानी अनिवार्य होगी।
मेले का शुभारंभ 13 नवंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। जबकि रेणुका झील में शाही स्नान की रस्म 14 से 19 नवंबर तक होगी। मेले में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
मेले में अस्थायी शौचालयों और पार्किंग की व्यवस्था, बिजली पानी, सफाई और यातायात की ठोस व्यवस्था 10 नवंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मेले के दौरान दुकानें और स्टॉल लगाने का भी निर्णय लिया गया। प्लॉट भाई दूज के दिन आबंटित करने का फैसला लिया गया।
इस अवसर पर एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, तहसीलदार ददाहू चेतन चौहान, सीईओ दीप राम शर्मा, बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेला राम शर्मा, एपीएमसी के जिला अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं बोर्ड से जुड़े लोग मौजूद रहे।
Originally posted 2021-10-12 22:48:56.