नांज़ फार्म कंपनी ने बच्चों को बांटे गर्म वस्त्र
नांज मेड साइंस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सीएसआर गतिविधि की पहल, बच्चों बांटी जरूरी सामग्रियां: प्रधानाचार्य
देशआदेश मीडिया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर घाट के प्रधानाचार्य बीआर राणा, पद्मा कपूर, हेमंत, धीरज, रामसिंह आदि अध्यापकों ने बताया कि
नांज मेड साइंस फार्मा प्राइवेट लिमिटेड ने रामपुर घाट स्थित प्राथमिक और वरिष्ठ विद्यालय के बच्चों को गर्म वस्त्र और खाद्य पदार्थ आबंटित किये है। बता दें कि कंपनी ने प्राइमरी और सीनियर सेकेंडरी स्कूल को गोद ले रखा है। जिसके लिए समय समय पर स्कूल के छात्रों के लिए एक विशेष सीएसआर गतिविधि आयोजित होती है। ।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कंपनी के चेयरमैन एल.पी. पुरी, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. हरप्रीत पुरी, सीईओ मनमीत सिंह मल्होत्रा और डायरेक्टर बलजीत सिंह गोरेया ने स्कूल के छात्रों को यूनिफॉर्म, बैग्स, जूते, जुराब, खाद्य सामग्री आदि आबंटित की।
इसके अलावा पठन पाठन, अध्ययन तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को नगद पुरस्कार वितरित किए।
छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन स्कूल के शिक्षकों और नांज फार्मा की संयुक्त कोशिशों का परिणाम है।
यह प्रयास नांज फार्मा के चेयरमैन एल.पी. पुरी ने किया है। उनके प्रयासों ने इन नन्हे फूलों को खिलने का अवसर दिया है।
यह सीएसआर पहल नांज फार्मा के समाज के प्रति समर्पण और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान को प्रदर्शित करती है।