Nov 22, 2024
HIMACHAL

कोरोना: हिमाचल में दो संक्रमितों की मौत, 35 बच्चों समेत 172 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

कोरोना: हिमाचल में दो संक्रमितों की मौत, 35 बच्चों समेत 172 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

 न्यूज़ देेेश आदेश, शिमला

सार
हिमाचल प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3717 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 222312 मामले आ चुके हैं। इनमें से 217095 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1483 हो गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 141 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 9530 लोगों के सैंपल लिए गए।

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। इनमें कांगड़ा के 63 और कांगड़ा के 70 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं, प्रदेश में 35 बच्चों समेत 172 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3717 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 222312 मामले आ चुके हैं। इनमें से 217095 ठीक हो चुके हैं।

 

कोरोना सक्रिय मामले 1483 हो गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 92, चंबा नौ, हमीरपुर 300, कांगड़ा 547, किन्नौर सात, कुल्लू 35, लाहौल-स्पीति शून्य, मंडी 186, शिमला 85, सिरमौर शून्य, सोलन 34 और ऊना में 183 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 141 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 9530 लोगों के सैंपल लिए गए।
विज्ञापन

 

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने लगी है। शुक्रवार को आठवीं से 12वीं कक्षा के 37 विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण पाया गया। ऊना में 21 मामले सामने आए हैं। कांगड़ा में 12 विद्यार्थी पॉजिटिव आए। ये सभी स्लेटी स्कूल के हैं।

हमीरपुर में तीन और कुल्लू में एक विद्यार्थी की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई। 27 सितंबर से प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुले हैं। 27 सितंबर से 22 अक्तूबर तक प्रदेश में कुल 160 विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं। 20 विद्यार्थी स्वस्थ भी हुए हैं। इधर, बढ़ते मामलों पर शिक्षा निदेशालय का कहना है कि अभी स्कूल बंद करने जैसी नौबत नहीं है।

स्कूल बंद करने जैसे हालात अभी नहीं: शिक्षा निदेशक
20 अक्तूबर को कांगड़ा के एक स्कूल में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से नवीं कक्षा की छात्रा की मौत के बाद शिक्षा विभाग ने नियमों का पालन करवाने में सख्ती बरतना शुरू कर दिया है।

शुक्रवार को उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से सभी जिला उपनिदेशकों और प्रिंसिपलों को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल परिसरों में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रवेश दिया जाए।

उन्होंने बुखार, खांसी और जुकाम के लक्षण वाले बच्चों से अभी स्कूलों में नहीं आने की अपील की है। शिक्षा निदेशक ने कहा कि स्कूल बंद करने जैसे हालात अभी नहीं हैं।

आठवीं से 12वीं कक्षा में साढ़े तीन लाख बच्चे रोजाना आ रहे हैं। कोरोना संक्रमित मामले मिलने पर दो दिन के लिए स्कूल बंद किए जाते हैं। अगर पॉजीटिव केस और बढ़ते तो सात दिनों के लिए स्कूल बंद करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला के जिस स्कूल की छात्रा की मौत हुई है, वहां के प्रिंसिपल के अनुसार 12 अक्तूबर के बाद छात्रा स्कूल नहीं आई।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि कॉलेजों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने नहीं आए हैं। कॉलेजों में अधिकांश को वैक्सीन लग गई है। कुछ स्कूलों में शिक्षक मास्क नहीं पहन रहे। बच्चे ग्रुप में घूम रहे हैं। ऐसे मामलों पर अब कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।

शुक्रवार को 65 फीसदी विद्यार्थियों ने भरी हाजिरी
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को आठवीं से जमा दो कक्षा में 65 फीसदी विद्यार्थियों ने हाजिरी भरी। आठवीं कक्षा में 62 फीसदी, नवीं में 67, दसवीं में 67, जमा एक में 62 और जमा दो कक्षा में 67 विद्यार्थियों ने नियमित कक्षा लगाई।

Originally posted 2021-10-22 22:54:37.