हिमाचल: छह मेडिकल और चार डेंटल कॉलेजों में इतनी सीटें भरने के लिए आवेदन शुरू
हिमाचल: छह मेडिकल और चार डेंटल कॉलेजों में 1,015 सीटें भरने के लिए आवेदन शुरू, जानें अंतिम तिथि
अटल चिकित्सा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक (एएमआरयू) ने काउंसलिंग का शेड्यूल किया जारी
नीट पेपर लीक के चलते करीब दो माह से अटकी एमबीबीएस और बीडीएस की ऑनलाइन काउंसलिंग आखिर शुरू हो गई है। काउंसलिंग नीट प्रवेश परीक्षा 2024 की मेरिट के आधार पर शुरू हुई है।
हिमाचल के छह मेडिकल और चार डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस की 1,015 सीटें भरी जाएंगी। अटल चिकित्सा एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक (एएमआरयू) ने काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है।
शेड्यूल के मुताबिक 20 अगस्त तक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन काउंसलिंग तीन चरणों में होगी। अंत में एक स्ट्रे राउंड भी करवाया जाएगा।
एएमआरयू ने काउंसलिंग प्रक्रिया को 30 अक्तूबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। एएमआरयू नेरचौक के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद मेडिकल यूजी की काउंसलिंग शुरू कर दी गई है।
उन्होंने विवि की वेबसाइट को निरंतर चेक करने और शेड्यूल के मुताबिक दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।
कहां पर कितनी सीटें खाली
आइजीएमसी शिमला में 120, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में 120, डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में 120, श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज नेरचौक मंडी में 120, पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज चंबा में 120 और डॉ राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 120 सीटें भरी जाएंगी।
आइजीएमसी शिमला में 120, डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में 120, डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में 120, श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज नेरचौक मंडी में 120, पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज चंबा में 120 और डॉ राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 120 सीटें भरी जाएंगी।
डेंटल कॉलेज : गवर्नमेंट कॉलेज शिमला में 75, हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर में 60, डेेंटल कॉलेज नालागढ़ में 60 और हिमाचल इंस्ट्रीट्यूट डेंटल साइंस पांवटा साहिब में 100 सीटें हैं।