Jul 27, 2024
LOCAL NEWS

राज्य सहकारी बैंक ने निहालगढ़ में लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर:तोमर

राज्य सहकारी बैंक ने निहालगढ़ में लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर:तोमर

न्यूज़ देशआदेश

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक पांवटा की ओर से “द
बहुउद्देश्यीय सहकारी सभा समिति निहालगढ़ प्रांगण में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को वित्तीय प्रबंधन के प्रति जागरूक किया। शिविर को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक लोजेन्दर सिंह तोमर ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसान किसान क्रेडिट कार्ड योजना व पशु पालन क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए किसान आगे आएं

बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू करें। उन्होंने बैंक में बचत खाता खोलने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया। उपस्थित जनसमूह को एटीएम, गूगल पे, भीम ऐप, फोन पे, हिम पैसा आदि डिजिटल माध्यमों से लेनदेन करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम से लेनदेन करते समय सावधानी बरतें, अपना एटीएम का नंबर, पिन नंबर, आधार कार्ड नंबर, ओटीपी, सीवीवी नंबर किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करें।
विक्रांत शर्मा ने शिक्षा ऋण, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना समेत बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ अपनी आवश्यकता अनुसार, होशियारी, समझदारी व जिम्मेदारी से उठाने का आह्वान किया।

इस शिविर में द बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति निहालगढ़ के सचिव सुरेन्द्र सिंह, हरमेश बेदी, रमेश, दीवान, मोहन, राजेश, परवेश, मोहित आदि लोग उपस्थित रहे।