छात्र को मारे थप्पड़, विद्यार्थियों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर किया हंगामा
छात्र को मारे थप्पड़, विद्यार्थियों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर किया हंगामा
वहीं डिग्री कॉलेज सोलन के कार्यकारी प्राचार्य डिग्री कॉलेज सोलन ललित गुलेरिया ने बताया कि प्रोफेसर के खिलाफ कॉलेज में छात्रों ने हंगामा किया । इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और स्थानीय प्रशासन को दी गई। प्रोफेसर के माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया।
उधर, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनयाल ने बताया कि उपायुक्त के आदेशों के बाद मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की बात सुनी। इसके बाद दोनों पक्षों का समझौता करवा दिया गया है।
उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को समझाया कि कॉलेज में शिक्षा का माहौल बनाए रखें। भविष्य में इसका ध्यान रखा जाए कि इस तरह की घटना न हो।
शिक्षा में गुणात्मक सुधार सरकार की उच्च प्राथमिकता : रोहित
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ युवाओं को उनके घर-द्वार के समीप बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना सरकार की उच्च प्राथमिकता है।
शिक्षा मंत्री डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तेलका में 5 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्कूल भवन के शिलान्यास के बाद उपस्थित विद्यार्थियों और क्षेत्र वासियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा युवाओं को उत्तरदायी नागरिक बनाने में सहायक है। वर्तमान में शिक्षा का स्वरूप बदल चुका है।
भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस बदलते स्वरूप के लिए शिक्षा व्यवस्था को बदलना भी आवश्यक है। इस उद्देश्य के लिए सरकार की ओर से पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान शिक्षा विभाग से संबंधित कई कड़े कदम उठाए हैं।
इसके आने वाले समय में सकारात्मक नतीजे देखने को मिलेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने वर्तमान कार्यकाल में शिक्षकों के विभिन्न वर्गों की लगभग 3500 नई भर्तियां की हैं, जबकि शिक्षा विभाग में 3000 पदों पर पदोन्नतियां भी की हैं।
मंत्री ने आश्वासन दिया कि अगले वित्त वर्ष के दौरान राजकीय महाविद्यालय तेलका के भवन से संबंधित मांग को भी पूरा कर दिया जाएगा।
मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनका मौके पर निपटारा किया। इस दौरान पूर्व विधायक आशा कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।