व्हाट्सएप पर भेजें अवैध खनन की फोटो और वीडियो, तुरंत होगी कार्रवाई
व्हाट्सएप पर भेजें अवैध खनन की फोटो और वीडियो, तुरंत होगी कार्रवाई; उद्योग विभाग ने नंबर किए जारी
उद्योग विभाग ने प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियां रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। उद्योग विभाग के निदेशक डॉ. यूनुस खान ने बताया कि प्रदेश के नागरिक अवैध खनन गतिविधियों की जानकारी व शिकायत सीधे उद्योग विभाग से कर सकेंगे, जिन पर तुरंत कार्रवाई होगी।

डॉ. यूनुस ने बताया कि अवैध खनन गतिविधियों और शिकायतों की सूचना व्हाट्सएप नंबर 8988500249, फोन नंबर 0177-2990575 और ई मेल geologicalwing@gmail.com पर भेजी जा सकती है।
शिकायत से संबंधित फोटो या वीडियो के अलावा अन्य जानकारी भी उपलब्ध करवाई जा सकती है। साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने में मदद मिलेगी।