Apr 4, 2025
LOCAL NEWS

ड्रेस कोड में दिखेंगे त्रिशला न्यूज़ एजेंसी के हॉकर्स

ड्रेस कोड में दिखेंगे त्रिशला न्यूज़ एजेंसी के हॉकर्स

संचालक ने अखबार बांटने वाले को निःशुल्क भेंट की टी-शर्ट्स

न्यूज़ देशआदेश

उपमंडल पांवटा के निहालगढ़ और पांवटा में त्रिशला न्यूज़ एजेंसी ने अखबार बांटने वाले हॉकरों को निःशुल्क टी-शर्ट्स भेंट की। हॉकर्स गुरमीत सिंह, रजनीश, जतिन चौधरी, सुमेर चंद, रोहित, प्रद्युमन, आदित्य, हरजीत सिंह, नीरज और अरुण ने अमर उजाला को बताया कि त्रिशला न्यूज़ एजेंसी ने बहुत कम समय ऊंचा नाम कमाया है।

बता दें कि बहुत कम समय के अंदर उपमंडल पांवटा के मुख्य बाजार और ग्रामीण क्षेत्र में अखबार पढ़ने वालों पाठकों को रूटीन सहूलियत देने के लिए अखबार की एजेंसिया खोली है। जिसका शहरी एवं ग्रामीण के पाठक उनकी प्रशंसा करने से भी नहीं रुकते।

 

त्रिशला न्यूज़ एजेंसी संचालक सुरेन्द्र सिंह ने सभी हॉकर्स को निःशुल्क एक-एक टी-शर्ट भेंट की। समय-समय पर
इससे पहले कोरोना काल के दौरान सभी को मास्क और सेनिटाइजर भी वितरित किये तथा बरसात के दिनों रैन किट भेंट की।

Originally posted 2022-05-13 05:54:17.