Apr 25, 2025
Latest News

सिरमौर में राजनेता के पास नौकरी कर चुका वीरेंद्र कंवर को धमकाने का आरोपी

सिरमौर में राजनेता के पास नौकरी कर चुका वीरेंद्र कंवर को धमकाने का आरोपी, कई अहम खुलासे

 

 

 

 

 

 

 

पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर को फोन पर कई बार धमकी देने के मामले में यूपी के बरेली से गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। आरोपी गुफरान अली उर्फ धर्मेंद्र सिरमौर जिला में एक पार्टी के नेता के पास नौकरी कर चुका है। आरोपी वहां पॉलीहाउस में काम करता था। सूत्रों ने बताया कि आरोपी का भाई गगरेट क्षेत्र में एक क्रशर पर काम करता था। वहां भी आरोपी का आना-जाना रहा है।

बताया जा रहा कि वीरेंद्र कंवर को आरोपी सोशल मीडिया पर भी फॉलो करता था। वहीं से आरोप ने पूर्व मंत्री का मोबाइल नंबर भी जुटाया और कई बार धमकियां दीं। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी इसकी पुष्टि करने को तैयार नहीं हैं। आरोपी को अदालत ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। शनिवार को उसे दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस दोबारा रिमांड की मांग करेगी, क्योंकि आरोपी के साथ पूरा गिरोह जुड़ा हो सकता है। पुलिस इसकी कड़ियां खंगाल रही है। इससे पहले आरोपी ने पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया कि फोन पर उसी ने वीरेंद्र कंवर को धमकाया। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि पुलिस की पूछताछ जारी है। जल्द मामले से जुड़ी कड़ियां खंगालकर जानकारी दी जाएगी।

मामले की सारी सच्चाई आए सामनेः चरणजीत
कुटलैहड़ सेवा संगठन के संयोजक व पूर्व मंडल अध्यक्ष चरणजीत शर्मा ने पुलिस प्रशासन से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। मकसद सच्चाई सामने आ सके कि धमकाने वाला व्यक्ति किसके इशारे पर ऐसा कर रहा था। कहा कि यह केवल पूर्व मंत्री नहीं बल्कि जिला वासियों की सुरक्षा का सवाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *