सरीन के बिलासपुर, चंडीगढ़ और पंचकूला आवासों पर छापे
सहायक ड्रग नियंत्रक सरीन के बिलासपुर, चंडीगढ़ और पंचकूला आवासों पर छापे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को हिमाचल के कांगड़ा में तैनात सहायक ड्रग नियंत्रक निशांत सरीन, उनके
परिवार के सदस्यों और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत छापे मारे। ईडी ने सुबह 4:00 बजे से शुरू कार्रवाई के दौरान बिलासपुर, चंडीगढ़ और पंचकूला में पांच आवासीय और वाणिज्यिक परिसरों की तलाशी ली। ईडी ने कई दस्तावेज खंगाले और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व बैंक खातों की डिटेल कब्जे में ली।

माल ढुलाई विवाद : अंब और भंजाल ट्रक ऑपरेटर यूनियन सदस्यों में चलीं लाठियां, नौ लोग घायल
माल ढुलाई को लेकर अंब और भंजाल ट्रक ऑपरेटर यूनियन के सदस्यों ने रविवार दोपहर के समय एक-दूलरे पर लाठियों और ईंटों से प्रहार किए। मारपीट में दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए अंब थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नजर रखे हुए है। जानकारी के अनुसार मुबारिकपुर में स्थित एक निजी उद्योग में माल ढुलाई को लेकर अंब और भंजाल स्थित ट्रक ऑपरेटर यूनियनों ने अपने-अपने हक की बात को लेकर आवाज उठाई थी।