सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में भरे जाएंगे 24 पद
रोजगार का मौका, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में भरे जाएंगे 24 पद
कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में विभिन्न श्रेणियों के 24 पद भरे जाएंगे। जिन श्रेणियों के पद भरे जाने हैं, उनमें सहायक प्रबंधक के चार, रिकवरी सुपरवाइजर और कार्यालय सहायक के 20 पद शामिल हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आईबीपीएस मुंबई के माध्यम से होगी। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 15 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सहायक प्रबंधक के पद के लिए अभ्यर्थी का द्वितीय श्रेणी में स्नातक की उपाधि होना अनिवार्य है। जबकि रिकवरी सुपरवाइजर और कार्यालय सहायक के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं कक्षा या स्नातक /स्नातकोत्तर की उपाधि होना अनिवार्य है।
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए नियमों के तहत अंकों में पांच फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी। कंप्यूटर एप्लीकेशन/ कोऑपरेटिव प्रबंधन में डिप्लोमा धारक को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के महाप्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि बैंक में विभिन्न श्रेणियों के 24 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पारदर्शिता के लिए बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) के माध्यम से यह भर्ती परीक्षा होगी।