Oct 14, 2025
Latest News

आपदा प्रभावितों को निशुल्क डुप्लीकेट सर्टिफिकेट जारी करेगा

हिमाचल: आपदा प्रभावितों को निशुल्क डुप्लीकेट सर्टिफिकेट जारी करेगा शिक्षा बोर्ड, प्रभावितों को करना होगा आवेदन

Himachal Education Board will issue free duplicate certificates to disaster affected people
देशआदेश

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला प्रदेश भर में आई आपदा के कारण अपने मूल प्रमाण पत्र खोने वाले अभ्यर्थियों को निशुल्क डुप्लीकेट सर्टिफिकेट जारी करेगा।

 

 

 

इसके लिए प्रभावितों को बोर्ड के पास आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ उन्हें आपदा से हुए नुकसान बारे एक अथारिटी से जारी सर्टिफिकेट भी संलग्न करना होगा। इसके बाद उन्हें बोर्ड की ओर से निशुल्क डुप्लीकेट सर्टिफिकेट जारी किए जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड के पास वर्ष 2025 में हिमाचल प्रदेश में आने वाली आपदा के मद्देनजर कई अभ्यर्थियों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी अपने मूल प्रमाण पत्रों के खो जाने की सूचना दी है। इस पर बोर्ड अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा के अनुमोदन के बाद बोर्ड ने प्रभावित अभ्यर्थियों को राहत प्रदान का फैसला लिया है।

उन्होंने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थियों को सभी प्रकार से विधिवत रूप से भरा हुआ डुप्लीकेट प्रमाणपत्र के लिए निर्धारित आवेदन पत्र भरना होगा। इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग, उपायुक्त कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार या नायब तहसीलदार में से किसी एक द्वारा जारी नुकसान का सत्यापन प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड की पहल आपदा प्रभावितों के थोड़ी राहत भरी होगी।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से पहली बार डुप्लीकेट सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए 1200, दूसरी बार के लिए 2400 और तीसरी बार डुप्लीकेट सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए 4800 रुपये तक शुल्क जमा करवाना पड़ता है। इसे स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रभावितों के लिए माफ करने का फैसला लिया है।