Dec 24, 2025
Latest News

विद्यार्थियों को प्रताड़ित करने पर प्रिंसिपल की जवाबदेही होगी तय

 चंबा के गबरू को भायी फिलीपींस की मेम, हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधे

Himachal Chamba Vinay Thakur marriage with Maria of the Philippines
देशआदेश 

प्यार न भाषा जानता है, न देश की सीमाएं। इसका उदाहरण चंबा के सिमनी निवासी विनय ठाकुर ने पेश किया है। उन्होंने जीवनसाथी के रूप में फिलीपींस की मारिया को चुना है। उन्होंने मारिया के साथ पठानकोट के एक होटल में हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह किया। दुल्हन मारिया के माता-पिता व भाई और बहन विशेष रूप से फिलीपींस से पठानकोट पहुंचे और भारतीय परंपराओं का हिस्सा बने। मेहंदी और हल्दी की रस्मों ने उन्हें बेहद रोमांचित किया। जब विवाह के दौरान पंडित ने सात वचन मारिया को अंग्रेजी में समझाए।

विनय ने बताया कि उनकी मारिया से मुलाकात करीब तीन साल पहले पश्चिम अफ्रीका में हुई थी। जहां दोनों एक ही कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। साथ काम करते-करते दोस्ती गहरी होती गई और यह रिश्ता प्यार में बदल गया। मारिया ने मुस्कुराते हुए बताया विनय ने ही मुझे पहले प्रपोज किया था। वह बेहद सौम्य स्वभाव के हैं और महिलाओं की इज्जत करना जानते हैं। परिवारों की सहमति पाने में शुरुआत में थोड़ी कठिनाई जरूर हुई, लेकिन अंत में प्यार की जीत हुई और दोनों एक-दूजे के हो गए। वर्तमान में विनय जॉर्जिया में कार्यरत हैं, जबकि मारिया अभी अफ्रीका में नौकरी कर रही हैं।

विद्यार्थियों को प्रताड़ित करने पर प्रिंसिपल की जवाबदेही होगी तय, उच्च शिक्षा उपनिदेशक ने जारी किए आदेश

Solan News Principals will be held accountable for harassing students orders issued

सोलन जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों को मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया तो अब प्रधानाचार्यों की जवाबदेही भी तय होगी। ऐसा मामला सामने आने पर प्रधानाचार्य को भी तुरंत संज्ञान लेना होगा। यही नहीं, प्रधानाचार्य को बिना किसी विलंब के सख्त कार्रवाई करनी होगी। इसी के साथ संबंधित अध्यापक पर कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सोलन के गाईघाट में बच्चे की पिटाई का मामला आने के बाद विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। उच्च शिक्षा उपनिदेशक सोलन ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को आदेश जारी कर दिए हैं। अगर आदेशों की अवहेलना होती है तो अध्यापक के साथ अब प्रधानाचार्य से भी पूछताछ की जाएगी। बता दें कि स्कूलों में बच्चों को पीटने और मानसिक प्रताड़ित करने पर मनाही है। इसके बावजूद कई स्कूलों में नियमों की अवहेलना हो रही है। इससे शिक्षा विभाग की छवि पर दाग भी लग रहा है।

पिछले दिनों पहला मामला रोहडू में बच्चे को बेरहमी से पीटने का आया था। इसके बाद बुधवार को सोलन के शिक्षा खंड धर्मपुर के गाईघाट स्कूल में बच्चे को लोहे के स्केल से पीटने का आरोप शिक्षक पर लगा था। इस प्रकार के मामले बढ़ने से बच्चे बच्चों में डर बैठ रहा था। इसे देखते हुए सभी प्रधानाचार्यों को पुनः निर्देश दिए हैं कि वे नियमों की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें।

इन बातों का भी रखना होगा ध्यान
स्कूलों में अध्यापकों के ड्रेस कोड का उल्लंघन, जींस पहनने के भी मामले आ रहे हैं। इसी के साथ पढ़ाई के समय अध्यापकों की ओर से मोबाइल फोन का भी प्रयोग किया जा रहा है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। वहीं, स्कूलों में अधूरे कैश बुक, फंड रजिस्टर और छात्रों के दैनिक उपस्थिति रिकॉर्ड, सेवा पुस्तिका और पेंशन मामले के कारण भी विभाग को कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। इन मामलों में भी प्रधानाचार्य संज्ञान लेकर कार्रवाई कर सकते हैं।

स्कूलों में नियमों की अवहेलना पर विभाग ने सख्ती कर दी है। प्रधानाचार्य को तुरंत संज्ञान लेने के लिए कहा है। साथ ही अध्यापकों को भी बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा है। स्कूलों में अब नियमों की अवहेलना होती है तो किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरती जाएगी। –गोपाल चौहान,उच्च शिक्षा उपनिदेशक, सोलन