Jan 20, 2026
LOCAL NEWS

बातामंडी पहुंचते ही कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने लगाएं ज़िन्दवाद के नारे

 

बातामंडी पहुंचते ही कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने लगाएं ज़िन्दवाद के लगाएं नारे, गर्मजोशी से किया स्वागत

किरनेश जंग का भाजपा सरकार पर निशाना, कई मुद्दों पर घेरा।*

 

न्यूज़ देशआदेश

 

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का चुनाव प्रचार जारी है।इसी कड़ी में सुबह कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग ने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के निहालगढ और कांशीपुर में जन संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने निहाल गढ़ में गुरु घर जाकर शीश नवाया और आशीर्वाद लिया।

दोपहर बाद कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग भाटावाली पंचायत के गांव किशनपुरा पहुंचे, यहां उन्होंने गुरू घर में शीश नवाया। जनसंपर्क जारी रखते हुए इसके बाद किरनेश जंग बातामंडी पहुंचे. यहां पहुंचते ही लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

युवाओं ने इस दौरान जोश और उत्साह के साथ कांग्रेस के पक्ष में नारे लगाए। जनता ने कांग्रेस की नीतियों में अटूट विश्वास जताते हुए कांग्रेस का पुरजोर समर्थन किया।

जनसंपर्क के दौरान  किरनेश जंग ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की वजह से महंगाई आसमान पर है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है लोहा, सीमेंट के भाव में कई गुना वृद्धि से मकान बनाना भी मुश्किल हो गया है।

भाजपा राज में आम जनता व गरीब आदमी महंगाई में पिस रहा है। चुनाव के वक्त बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के जो वादे किए गए, उसमें भी यह सरकार पूरी तरह से विफल रही है।

ऊर्जा मंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 5 साल में पांवटा साहिब पिछड़ गया है और जन हित की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। किरनेश जंग ने पांवटा साहिब के विकास पर अपना विजन रखते हुए कहा कि क्षेत्र में सड़कों की काया पलट की जाएगी। सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास रहेगा। साथ ही स्ट्रीट लाइट्स भी लगाई जाएंगी।

इस दौरान उन्होंने जनता से कई मुद्दों को लेकर बात की। जनता ने उनके सामने युवाओं से जुड़े मुद्दों को उठाया।

इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मोक्खमपुर नवादा पंचायत में महिलाओं ने भी कांग्रेस के लिए जगह जगह डोर टू डोर प्रचार किया साथ ही कांग्रेस के संकल्पों से जनता को अवगत कराया और कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की।

Originally posted 2022-10-30 16:46:04.