हिमाचल में जॉब ट्रेनी की ग्रुप सी श्रेणी के तहत सभी भर्तियां अब राज्य चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से होंगी। इस श्रेणी की जो भर्तियां लोक सेवा आयोग के माध्यम से जारी हैं, वह पूर्व की तरह ही होंगी। कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ग्रुप ए (क्लास वन) कैडर और ग्रुप बी (क्लास टू) कैडर की भर्तियां जाॅब ट्रेनी के आधार पर करेगा। अधिकारियों ने बताया कि अब चयन की प्रक्रिया अधिक स्पष्ट होने से भर्ती कैलेंडर, परीक्षा समय और प्रक्रियात्मक देरी जैसी समस्याओं में कमी आने की संभावना है।