Nov 28, 2025
Latest News

अब राज्य चयन आयोग के माध्यम से होंगी ग्रुप सी की भर्तियां

 जानिए प्रक्रिया में क्या होगा बदलेगा

प्रदेश लोक सेवा आयोग ग्रुप ए (क्लास वन) कैडर और ग्रुप बी (क्लास टू) कैडर की भर्तियां जाॅब ट्रेनी के आधार पर करेगा।

Himachal: Now Group C recruitment will be done through hprca, know what changes will happen

देशआदेश

हिमाचल में जॉब ट्रेनी की ग्रुप सी श्रेणी के तहत सभी भर्तियां अब राज्य चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से होंगी। इस श्रेणी की जो भर्तियां लोक सेवा आयोग के माध्यम से जारी हैं, वह पूर्व की तरह ही होंगी। कार्मिक विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ग्रुप ए (क्लास वन) कैडर और ग्रुप बी (क्लास टू) कैडर की भर्तियां जाॅब ट्रेनी के आधार पर करेगा। अधिकारियों ने बताया कि अब चयन की प्रक्रिया अधिक स्पष्ट होने से भर्ती कैलेंडर, परीक्षा समय और प्रक्रियात्मक देरी जैसी समस्याओं में कमी आने की संभावना है।

आईएएस अधिकारी रिचा वर्मा रिलीव, केंद्र सरकार में देंगी सेवाएं
हिमाचल प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी रिचा वर्मा को रिलीव कर दिया है। रिचा वर्मा केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय में बतौर उप सचिव सेवाएं देंगी। मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने रिचा वर्मा को रिलीव करने की अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार ने बिजली बोर्ड के निदेशक वित्त एवं कार्मिक अनुराग चंद्र को राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है। इस निगम का जिम्मा रिचा वर्मा के पास था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *