पांवटा आयोजित चौथी सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता पर पांवटा का कब्जा, देहरादून को दी 2-0 की मात
पांवटा आयोजित चौथी सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता पर पांवटा का कब्जा, देहरादून को दी 2-0 की मात
समापन व पुरुस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी मदन मोहन शर्मा,
खेल प्रतियोगिता आयोजन समिति को 41000 की राशि की भेंट
देहरादून के अतुल को चुना प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और पांवटा पीयूएफसी टीम के कप्तान अनुज शर्मा को सर्वश्रेष्ठ मिड क्षेत्ररक्षक
देश आदेश पांवटा साहिब
पांवटा नगर परिषद मैदान में आयोजित चौथी सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता पर पीयूएफसी पांवटा ने कब्जा जमा लिया है। फाइनल मुकाबले में पीयूएफसी पांवटा टीम ने ठाकुरी फुटबाल क्लब देहरादून को 2-0 से हराकर ट्राफी जीती। देहरादून के अुतल कुमार को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। जबकि पांवटा पीयूएफसी टीम के कप्तान अनुज शर्मा को सर्वश्रेष्ठ मिड क्षेत्ररक्षक चुना गया।
प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबल रविवार देर रात को पांवटा नगर परिषद मैदान में खेला गया। जिसमें पीयूएफसी पांवटा टीम ने ठाकुरी फुटबॉल क्लब देहरादून को 2-0 से हराया। पांवटा टीम की तरफ से दोनों गोल दूसरे हाफ में हुए। पांवटा की तरफ से खेल रहे दोनों भाइयों पवन व अक्षय ने 1-1 गोल किया।
समापन व पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी मदन मोहन शर्मा ने पुरस्कार वितरित किये। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता आयोजन समिति को 41000 की राशि प्रदान की। इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्राफी और 31000 रुपये प्रदान किए गए। जबकि उपविजेता टीम को रनर ट्रॉफी व 21000 रुपये दिए गए।
देहरादून के अतुल कुमार प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। जबकि पीयूएफसी टीम के कप्तान अनुज शर्मा को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ मिड क्षेत्ररक्षक चुना गया। पीयूएफसी पांवटा के मनिंदर सिंह को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर और पवन कुमार को सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर चुना गया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चडीगढ़, अंबाला व हिमाचल की दर्जनों टीमें शामिल रही।
इस अवसर पर मदन मोहन शर्मा, महेंद्र सिंह, नवीन कौशिक, सिरमौर माइन संघ अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह ठाकुर, बृजेश शर्मा, संजीव वर्मा बब्बू, अनुज शर्मा, कंवर ठाकुर, कृष्ण भंडारी, गुरदीप सिंह, संदीप शर्मा, अरुण चौहान, संजीव कुमार, अक्षय, प्रीति, आंकिता व संजीव धीमान व राजीव कुमार मौजूद रहे।
Originally posted 2021-12-14 04:35:28.