Nov 22, 2024
CRIME/ACCIDENT

रामपुरघाट क्षेत्र में अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर धरे, 54 हजार रुपए वसूला जुर्माना:डीएफओ

रामपुरघाट क्षेत्र में अवैध खनन करते तीन ट्रैक्टर धरे, 54 हजार रुपए वसूला जुर्माना:डीएफओ

देश आदेश पांवटा साहिब

वन मण्डल पांवटा साहिब के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग की कई टीमें लगातार गश्त कर रही है। मंगलवार को भी वन परिक्षेत्र पांवटा के रामपुरघाट क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान अवैध खनन करते 3 ट्रैक्टर को जब्त कर ट्रैक्टर संचालकों से जुर्माने का तौर पर 54,000 रुपए की वसूली की। इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

डीएफओ पांवटा कुणाल अंग्रीश ने जानकारी दी कि यमुना नदी से सट्टा रामपुरघाट क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर बार-बार शिकायतें मिल रही थी।

शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए विभागीय टीम में रेंजर सुप्रभात ठाकुर, बीओ सुमन्त, वनरक्षक सुरजीत, मुद्दसिर, दीपराम व वनकर्मी कीर्तन की टीम ने रामपुर घाट क्षेत्र में छापेमारी की और तीन ट्रैक्टरों को जब्त कर 54000 रु का जुर्माना वसूल किया।

डीएफओ ने कहा कि अवैध एवं अवैज्ञानिक खनन के खिलाफ आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Originally posted 2022-01-11 14:20:57.