साई विद्या निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगाया वैक्सीनेशन कैंप
साई विद्या निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगाया वैक्सीनेशन कैंप
टीकाकरण: 205 किशोरों को लगी राहत की डोज, स्वस्थ्य विभाग टीम का सराहनीय योगदान:कृष्णा रॉय
देशआदेश पांवटा साहिब
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला के अंतर्गत आने वाले गांव श्यामपुर स्थित साई विद्या निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में द्वितीय चरण का टीकाकरण सफलतापूर्वक किया गया, जिसमें 205 विद्यार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया। इनमें 135 छात्र तथा 70 छात्राओं को राहत की डोज लगाई।
स्कूल प्रधानाचार्या कृष्णा रॉय ने इस टीकाकरण को सुचारू रूप से किर्यान्वित करने के लिए विद्यालय के स्टाफ व स्वस्थ्य विभाग टीम का विशेष योगदान रहा।
प्रधानाचार्या ने बताया कि जो बच्चे दूसरी डोज लेने से वंचित रह गए हैं,उन्हें दूसरी डोज सुनिश्चित की जाएगी ताकि इस महामारी से पार पा सके।।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की टीम में पीएचसी गोरखुवाला से प्रदीप कुमार, उदयवीर, ममता समेत आशावर्कर उपस्थित रहे।
Originally posted 2022-02-10 02:36:38.