OTP व ATM PIN की जानकारी सांझा ना करें खातेदार – गोयल
OTP व ATM PIN की जानकारी सांझा ना करें खातेदार – गोयल
सहकारी बैकं शाखा सालवाला-पुरुवाला ने श्यामपुर भूड़ मे लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर
न्यूज़ देशआदेश
हिप्र राज्य सहकारी बैंक की सालवाला-पुरुवाला शाखा ने पांवटा क्षेत्र के श्यामपुर भूड़ में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। जिसमें उपभोक्ताओं को प्रदेश व केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व डिजिटल बैंकिंग की जानकारी प्रदान की।
शाखा प्रबंधक अजय गोयल ने ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन बैकंकिग सुविधाओ जिनमें आरटीजीएस, नैफ्ट, यूटीआई, हिम पैसा ऐप,फोन पे व भीम ऐप से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की । साथ ही साइबर क्राइम व बैकं फ्राड से बचने के उपायों से भी अवगत कराया। उन्होंने ने कहा कि खातेदार अपने मोबाइल नम्बर को अपने बैकं खाते मे अवश्य दर्ज करवाएं साथ ही एटीएम पीन की जानकारी किसी से सांझा ना करें। इससे किसी भी तरह की अनचाही ठगी का शिकार होने से बचा जा सकता हैं।
इस शिविर में ग्राम पंचायत सदस्य, स्वयं सहयता समूह, ग्रामीण चंदन, राजो, अमरावती, सपना, कुलदीप, रेखा, कविता, विशाल, नजीर, गुड्डी, सुल्तान समेत स्वयं सहायता समूह की सदस्य, बैंक के कर्मचारी, उपभोक्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
Originally posted 2022-03-05 02:55:00.