महाविद्यालय में पौधारोपण की मुहिम शुरू
महाविद्यालय में पौधारोपण की मुहिम शुरू,
छात्र छात्राओं तथा स्टाफ ने 100 से भी अधिक लगाएं गए पौधे
देशआदेश
शुक्रवार को महाविद्यालय भरली में छात्र-छात्राओं के द्वारा पौधारोपण की मुहिम शुरू हुई, जिसमें सभी छात्र छात्राओं तथा स्टाफ सदस्यों ने 100 से अधिक पौधों का रोपण महाविद्यालय परिसर में किया।
पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉo जगदीश चौहान ने किया। उनके साथ-साथ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुशील तोमर, एनएसएस स्वंसेवियो, इको क्लब तथा रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रोo कांता चौहान, क्लब सदस्य, तथा रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी प्रोo स्वाती चौहान, क्लब सदस्य, वरिष्ट प्राध्यापक प्रोo टी एस चौहान, सुप्रीटेंडेंट चिंता मनी और जे ओ ए नमित कुमार ने भी पौधा रोपण में अपना अपना योगदान दिया।
सभी छात्र छात्राओं ने पहले परिसर में सफाई की तथा घास की कटाई की, उसके बाद महाविद्यालय परिसर के चारों तरफ पौधे लगाए।
इस अवसर पर एनएसएस वाटिका का भी अनावरण किया गया, जिसमें भविष्य में फूल, फल तथा औषधीय पौधों को लगाने की योजना है।