आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव” कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहुंचे पांवटा, उमड़ी भीड़
आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव” कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहुंचे पांवटा, स्वागत में उमड़ी भीड़: देशआदेश
गुरु की नगरी पांवटा साहिब में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुखमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर गुरु की नगरी पांवटा साहिब पहुंच गए हैं। आगामी विधान सभा चुनाव से पहले जेपी नड्डा का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। वह पांवटा में नगर पालिका मैदान मे रैली को संबोधित करेंगे इस दौरान जिला मुख्यालय नाहन भी जायेंगे।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर तारूवाला स्कूल मैदान मे उतरे। उनका काफिला तारूवाला से बदरीपुर चौक होते गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में माथा टेकने पहुंचे। इससे पहले वाई पॉइंट पर गिरिपार हाटी समिति ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। कुछ ही क्षणों में वह नगर पालिका मैदान में आजादी के अमृतमहोत्सव समारोह में पहुंचने वाले है।
Originally posted 2022-08-20 06:57:51.
