खनन सामग्री परिवहन करने पर वन विभाग ने किए 4 वाहन जब्त, 63000 रु जुर्माना
बगैर कागजात खनन सामग्री परिवहन करने पर वन विभाग ने किए 4 वाहन जब्त, रू 63000 जुर्माना
न्यूज़ देशआदेश
बिना माइनिंग फॉर्म लिए अवैध रूप से खनन सामग्री का परिवहन करने पर भगानी वन परिक्षेत्र की टीम के द्वारा गोज्जर क्षेत्र में छापामार कारवाई की गई। कारवाई के दौरान देर रात खनन सामग्री का परिवहन करते वाहनों की चेकिंग की गई व बिना वैध परमिट के परिवहन करने पर दो ट्रकों व दो ट्रैक्टरों पर जुर्माना किया गया। टीम के द्वारा गोज्जर स्थित यमुना नदी में भी दबिश दी गई।
कारवाई में वन परिक्षेत्राधिकारी मामराज के नेतृत्व में वनखंड अधिकारी रजनीश, वनखंड अधिकारी हर्षवर्धन, वनरक्षक कपिल, सचिन, रोहित, धनवीर व वनकर्मी सुंदर, किशन, ज्ञान, मोहिराम व केदार सिंह शामिल रहे।