Nov 22, 2024
LOCAL NEWS

30वीं चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस में डिवाइन विज़डम का डंका:गोयल

30वीं चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस में डिवाइन विज़डम का डंका:गोयल

सीनियर सेकेंडरी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दिखाया अपना दम:मीनाक्षी

न्यूज़ देशआदेश

माजरा:डिवाइन विज़डम स्कूल का
जिला स्तरीय 30 वीं चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में ओवर ऑल बेस्ट परफॉर्मेंस रही । स्कूल के प्रधानाचार्य मीनाक्षी मल्होत्रा ने बताया कि जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में डिवाइन विज़डम के विद्यार्थियों ने जीत का परचम लहराया ।

शहरी वर्ग में वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 12वीं कक्षा की अंशिका गर्ग तथा वंशिका गुप्ता ने प्रथम स्थान, Scientific Project Report में कनिष्ठ वर्ग से अपर्णा तथा वरिष्ठ वर्ग से आर्यन, Activity Corner में कनिष्ठ वर्ग से उज्ज्वल तथा वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग से निधि ने राज्य स्तर पर अपना स्थान सुनिश्चित किया।
उन्होंने कहा कि मेहनत, लगन और समय प्रबंधन से मनुष्य किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त कर सकता है। इसी मेहनत का परिणाम HIMCOSTE द्वारा आयोजित 30वीं चिल्ड्रन साईंस कांग्रेस में देखने को मिला।

आपको बता दें कि भले ही डिवाइन विज़डम स्कूल स्थित ग्रामीण क्षेत्र में होते हुए भी शहरी वर्ग के साथ प्रतिस्पर्धा करता आ रहा है।

इस वर्ष भी विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में सफलता दिलाने हेतु विज्ञान संकाय के अध्यापकगण नेहा महाजन, अर्चना शर्मा और पुनीत राठौर का विशेष योगदान रहा। उन्होंने इस सफलता का श्रेय बच्चों की मेहनत तथा प्रधानाचार्या के मार्गदर्शन को दिया।

विद्यालय की मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष नीरज गोयल, प्रधानाचार्या मीनाक्षी मल्होत्रा तथा डिवाइन विज़डम के समस्त अध्यापकों ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर बधाई दी तथा राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दी।