Jan 3, 2026
LOCAL NEWS

मुख्यातिथि अशोक गोयल ने किया हिल व्यू पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह ‘संगम’ का शुभारंभ

मुख्यातिथि अशोक गोयल ने किया हिल व्यू पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह ‘संगम’ का शुभारंभ

नर्सरी से वरिष्ठ कक्षाओं तक विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ, मेधावी छात्र सम्मानित

 

नशा निवारण व पर्यावरण संरक्षण का दिया गया सशक्त संदेश

देशआदेश/ माजरा।

हिल व्यू पब्लिक स्कूल, माजरा में 24 दिसंबर को विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह “संगम” हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत वंदे मातरम् से हुआ।

 

 

 

इसके पश्चात मुख्य अतिथि अशोक गोयल (तिरुपति उद्योग प्रबंधक पांवटा साहिब) ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एवं स्वागत नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

 

समारोह के दौरान नर्सरी से लेकर वरिष्ठ कक्षाओं तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। नर्सरी कक्षा द्वारा जिंगल बेल नृत्य, एलकेजी की छोटे-छोटे सपने, यूकेजी की चाँद सितारे, कक्षा पहली की अंग्रेज़ी कविता, कक्षा दूसरी के नृत्य, कक्षा तीसरी की यूनिटी इन डायवर्सिटी, कक्षा चौथी का पंजाबी नृत्य, कक्षा पाँचवीं का राजस्थानी नृत्य एवं योग प्रदर्शन, कक्षा छठी का हरियाणवी नृत्य व नाटी, कक्षा सातवीं की गिद्धा तथा कक्षा आठवीं से दसवीं की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता पर आधारित नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

 

 

 

 

 

नशा निवारण एवं पर्यावरण संरक्षण पर आधारित प्रस्तुतियों ने सामाजिक जागरूकता का सशक्त संदेश दिया।

इस अवसर पर सत्र 2023-24 एवं 2024-25 के दौरान शैक्षणिक एवं सह-पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। 10वीं कक्षा में उच्चतम उपस्थिति पुरस्कार पाने वालों में नंदिनी दीक्षित (96%), गगन चौधरी (95%), दीपशिखा (91%) एवं सैफ (90%) शामिल रहे। विद्यालय प्रशासन ने नियमित उपस्थिति को सफलता की कुंजी बताया।

शैक्षणिक उपलब्धियों में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

प्री-नर्सरी में कायरा, अंश चौधरी, नर्सरी में स्मायरा, केशव, इवंशी, शिविका, शनाया, प्रगुन, तनमय, केजी में मीरा, पहली कक्षा में अंशिका, काव्या, हेनाया, दूसरी में हर्षित, कनिष्क, अलिना, मानन, तीसरी में प्रियंशी, वैदिक शर्मा, चौथी में दिव्यांश, प्रियंशी, पाँचवीं में भाव्या, मयंक, अनाभी, छठी में हिमानी शर्मा, सातवीं में जिया, आठवीं में सानिया तथा दसवीं में अदिता, इनायत एवं संवी को शैक्षणिक पुरस्कार प्रदान किए गए।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला द्वारा मेरिट प्रमाण पत्र प्राप्त विद्यार्थियों को भी विशेष सम्मान दिया गया।

 

 

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत माजरा की प्रधान दीपिका खंडूजा एवं उप-प्रधान अनूप अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी ब्यास, सरस्वती विद्या मंदिर, स्कॉलर होम्स स्कूल के प्रतिनिधियों तथा मेरा देश मेरा गाँव संस्था से पुष्पा खंडूजा भी उपस्थित रहीं। विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं (एलुमनी) की उपस्थिति ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया।

 

 

समारोह के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अंशुल गोयल ने विद्यालय की भावी योजनाओं की जानकारी दी।

 

 

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कक्षा 11वीं एवं 12वीं में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय प्रारंभ किए जाएंगे। साथ ही विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय एवं भाषा प्रयोगशाला को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा।

 

 

 

विद्यालय की निर्देशिका पूनम गोयल, प्रधानाचार्य आशु शर्मा एवं उप-प्रधानाचार्या रीता शर्मा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *