Nov 22, 2024
POLITICAL NEWS

समीक्षा बैठक में बोले भाजपा प्रत्याशी, कम अंतर से जीतेंगे

  1. Himachal Chunav: समीक्षा बैठक में बोले भाजपा के कुछ प्रत्याशी, कम अंतर से जीतेंगे

न्यूज़ देशआदेश

 

धर्मशाला में पार्टी उपाध्यक्ष सौदान सिंह के सामने सभी प्रत्याशियों ने जीत का दावा किया लेकिन भीतरघात का खतरा भी जताया है।  जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते एक निजी होटल में हुई इस बैठक की अध्यक्षता सौदान सिंह ने की।

 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम से चार दिन पहले भाजपा की समीक्षा बैठक में कुछ प्रत्याशियों ने कहा कि कम अंतर से जीत पा रहे हैं। धर्मशाला में पार्टी उपाध्यक्ष सौदान सिंह के सामने सभी प्रत्याशियों ने जीत का दावा किया लेकिन भीतरघात का खतरा भी जताया है।

जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते एक निजी होटल में हुई इस बैठक की अध्यक्षता सौदान सिंह ने की। उन्होंने  एक-एक प्रत्याशी से पूछा कि वे कितने वोटों से जीत रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार फीडबैक लेने के बाद सौदान सिंह ने कहा कि कई सीटों पर जीत और हार का फैसला100 से 2,000 वोटों से होगा। इसलिए, मतगणना के दिन सभी प्रत्याशी अलर्ट रहें। मतगणना पर बारीक नजर रखें।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में जयराम ने कहा कि वह इस बार पहले से भी ज्यादा लीड से चुनाव जीतेंगे।

उल्लेखनीय है कि बैठक में प्रत्याशी पवन काजल, रामलाल मारकंडा, सुरेश भारद्वाज, राजीव सैजल, चेतन बरागटा, रीता धीमान और सूरत नेगी नहीं पहुंचे। इनके अलावा सभी प्रत्याशी मौजूद रहे।

सुरेश कश्यप, पवन राणा आज राष्ट्रीय बैठक में होंगे शामिल

भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में सोमवार को होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और संगठन महामंत्री पवन राणा भी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति पर चर्चा होगी। अगले वर्ष कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ बूथ समितियों से लेकर विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों पर बात की जाएगी।

बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी, सभी राज्यों के प्रभारी, सह प्रभारी, विभिन्न मोर्चों के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री भाग लेंगे।